बड़ी खबर

आज गिराए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर।

लोगों को अपने घरों में बंद रहने के सुझाव। स्वास्थ संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।

नोएडा में बने सुपरटेक के ट्विन टावर आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिए जाएंगे। 13 साल में बनी दोनों इमारतें टूटने में सिर्फ 12 सेकेंड लगेंगे। दोनों टावरों के ध्वस्तीकरण के समय किसी भी सोसाइटी के टावर की छत पर किसी को भी देखने, फोटो एवं वीडियोग्राफी की इजाजत नहीं होगी। कोई भी टावर की छत पर नहीं जाएगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की तरफ से सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके बाद से एओए सोसाइटी में दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

एओए द्वारा सोसाइटी के लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को यह समझाया जा रहा है कि ट्विन टावर गिरते समय लोग अपने घरों में कैद रहे हैं। कोई भी शख्स बालकनी में न खड़ा हो। सभी के फ्लैट के दरवाज-खिड़की बंद रहने चाहिए, जिससे टावर गिरते समय उड़ने वाली घूल घरों के अंदर न जा सके। सोसाइटी सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिआएल्डिको ओलंपिया और एसटीएस ग्रींस सोसाइटी को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button