रोहित और विराट को लेकर गंभीर ने क्या प्लान बनाया है
भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच गौतम गंभीर लगातार सुर्खियों में है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और T20 के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। अगर श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम पर एक नजर दौड़ाएं तो इसमें देखा जा सकता है कि कोच गौतम गंभीर की पसंद का खास ख्याल रखा गया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान T20 क्रिकेट में नियुक्त किया है।
इसको लेकर मुख्य चैन करता अजीत अगरकर करने साफ कर दिया है कि सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ऐसे में उनका क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहां है वह एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ी समस्या है। शायद इस वजह से उनको टीम की कमान सौंपी नहीं गई है। दूसरी तरफ कोच गौतम गंभीर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
श्रीलंका दौरे से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा की रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही शानदार क्रिकेटर हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। गौतम गंभीर चाहते हैं कि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार उपलब्ध रहे। गौतम गंभीर की प्लानिंग है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप के लिए उपलब्ध रहे। उन्होंने साफ कर दिया है कि दोनों ही क्रिकेटर मैं काफी क्रिकेट बची हुई है।
इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है पहले यह खबर आ रही थी शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे पर नहीं जाएंगे लेकिन गौतम गंभीर की पहल के बाद दोनों ही खिलाड़ी मान गए हैं। वन डे और टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए अब उपलब्ध रहेंगे। कुलमिलाकर भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि गौतम गंभीर अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर उत्साहित है और उनके अनुभव का पूरा फायदा लेना चाहते हैं।