ताज़ा ख़बर
आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी एबीपी रवाना।
आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने आज तक को नमस्ते करके एबीपी ज्वाइन करने का मन बना लिया है यह माना जा रहा है कि सुमित अवस्थी के जाने से रात 8:00 से 9:00 बजे के शो के लिए किसी ठीक-ठाक एंकर की तलाश थी। मीडिया जानकारों का मानना है कि एबीपी ने चित्रा त्रिपाठी को ठीक-ठाक पैकेज पर और अच्छे पद पर एबीपी ज्वाइन कराने की सोची है सूत्रों के मुताबिक फिलहाल चित्रा त्रिपाठी विदेशों में छुट्टियां मना रही हैं बाकी तस्वीर उनके भारत आने के बाद ही साफ होगी।