गंभीर के कोच बनते ही टीम पर दिख रहा है असर
T20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम में अब कई तरह के बदलाव दिखने लगे हैं। दरअसल राहुल द्रविड़ बतौर कोच अब टीम के साथ नहीं होंगे जबकि नये कोच के तौर पर गौतम गंभीर की ताजपोशी हो चुकी है। गंभीर के कोच बनने के बाद कई चीज बदलती हुई नजर आ रही है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अभी तक T20 के तौर पर हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान पहली पसंद हुआ करते थे लेकिन गंभीर के कोच बनते ही उनका T20 की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 के नए कप्तान होंगे।
ऐसे में यह साफ पता चल रहा है की सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भारत के स्थाई कप्तान बन सकते हैं। गौतम गंभीर ने भी उनके नाम पर अपना विश्वास दिखाया है जबकि हार्दिक पांड्या के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें इसलिए मौका नहीं दिया गया है क्योंकि हार्दिक पांड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में रहती है। उनकी चोट को देखते हुए बीसीसीआई और कोच ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंप है।
दूसरी तरफ वनडे टीम में भी काफी बदलाव किया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बर्स्ट खिलाड़ियों को अब आराम नहीं मिलेगा। 50 ओवर के गेम के लिए फिट है उनको आराम नहीं दिया जाएगा ताकि अगले विश्व कप के लिए टीम को अभी से तैयार किया जा सके। श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर की अग्नि परीक्षा होगी और अपने पहले दौरे को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।