शेयर के साथ कारों के भी शौकीन थे राकेश झुनझुनवाला
शेयर मार्केट का बिग बुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया है। वे असल जिंदगी में करोड़ों रुपये की लग्जरी कार के शौकीन थे। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर जैसी लग्जरी कार शामिल थीं. बीएमडब्ल्यू X5
बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक लग्जरी स्पोर्ट SUV है. यह एसयूवी कार 2993 cc सिक्स सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है।बीएमडब्ल्यू एक्स5 में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं. बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एसयूवी की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है। भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स5 की कीमत 85 लाख रुपये है।
ऑडी Q7
ऑडी क्यू7 देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर फुल-साइज SUV में से एक है. ऑडी की एसयूवी कार में 2967 cc V6 डीजल इंजन की पावर मिलती है। ऑडी क्यू7 की टॉप स्पीड 210 किलमोमीटर प्रति घंटा है और ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड केवल 5.9 सेकेंड में ही पकड़ सकती है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज मेबैक S-Class
मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास जर्मन कार कंपनी की लीजेंड कार है। मर्सिडीज मेबैक S-600 में 5980 cc V12 टाइप पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। मर्सिडीज मेबैक S-600 महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला को बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर में सवारी करते हुए देखा गया है। इस लग्जरी सुपर सेडान कार में 4.0L V8 पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्विन टर्बो चार्ज इंजन को 8 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो पावर को चारों पहियों तक भेजता है। बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर की कीमत 4 करोड़ रुपये है।