लाल चौक से इंडिया गेट तक तिरंगा लेकर पहुंचेंगी अंजलि।
द ग्रेट इंडिया रन में लखनऊ की अंजलि चौरसिया व अरुण मिश्रा का हुआ था चयन।

लखनऊ : भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला हुआ है आजादी के अमृत महोत्सव के तहत द ग्रेट इंडिया रन का आयोजन किया गया जो कश्मीर के लाल चौक से शुरू होकर इंडिया गेट पर समाप्त होगी इस दौड़ में उत्तर प्रदेश से अंजलि चौरसिया व अरुण मिश्रा का चयन किया गया है। द ग्रेट इंडिया रन में 11 प्रदेशों के धावकों ने हिस्सा लिया था जिसमें अरुण भारद्वाज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से अंजलि चौरसिया और अरुण मिश्रा का प्रतिभाग हेतु चयन किया गया।अंजलि चौरसिया का तिरंगा लेकर दौड़ना नारी सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है अंजलि लखनऊ में राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। अपने टीवी इंटरव्यू में अंजली ने कहा कि जब भी देश को मेरी जरूरत होगी मैं तन मन धन हर तरीके से सदैव उपस्थित रहूंगी अंजली चौरसिया के द ग्रेट इंडिया रन में शामिल होने से केवल लखनऊ का ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ा है। अंजलि प्रतिदिन 3 घंटे लोहिया पार्क में दौड़ने का अभ्यास करती हैं अपनी कड़ी मेहनत, अपनी सफलता और हिम्मत के लिए पिता स्वर्गीय छोटे लाल चौरसिया को अपना आदर्श मानती हैं और उनके सपनों को साकार करने की ललक ही उन्हें यह शक्ति देती है कि वह इस तरीके का कार्य कर सकें उन्हें पूरा भरोसा है कि वह इस दौड़ को पूरा करने में सफल होंगी। ‘द ग्लोबल पोस्ट’ परिवार की तरफ से अंजलि को ढेर सारी शुभकामनाएं।