लखनऊ : आज भगवान भोलेनाथ प्रिय श्रावण मास यानि की सावन के महीने का पहला सोमवार है. इस मौके पर सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु सुबह से ही अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों को श्रावण मास के पहले सोमवार की बधाई दी है. साथ ही सीएम योगी ने महादेव से पूरे विश्व के कल्याण की कामना की है. सीएम योगी ने लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करें.
मान्यता है कि, श्रावण मास यानि कि सावन के महीने में पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसे में प्रदेश के मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु जल और दूध भगवान का अभिषेक कर रहे हैं. आपको बता दें कि, हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड यात्रा पर इस बार नहीं हो रही है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इस साल कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. बीते साल भी कोरोना के चलते कावड़ यात्रा नहीं हो पाई थी. ऐसे में बहुत से श्रद्धालु निराश हैं. लेकिन, बावजूद इसके मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.