ग़रीब ठंड से मरने को मजबूर, मुख्यमंत्री सिर्फ़ घोषणाएँ कर रहे हैं: राष्ट्रीय लोक दल
लखनऊ:टीम-आर.एल.डी. के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने जारी बयान में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश पूरी तरह से ठंड की चपेट में है,लोग सड़कों पर -फुटपाथों पर कड़कड़ाती ठंड में रात बिताने पर मजबूर हैं । मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है बेघर गरीबों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ।रैन बसेरों व आश्रय ग्रहों के अभाव में गरीब आदमी हाड़ कँपाऊँ सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है।हालात बद से बदतर हो रहे हैं और सरकारी मशीनरी हाथ पर हाथ रखकर शायद ठंड से मौतों का इंतजार कर रही है ।ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी तंत्र पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है।
अनुपम मिश्र ने कहा कि राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सैकड़ों लोग ठंड से ठिठुरते खुले आसमान के नीचे रात गुजारने की जद्दोजहद और जीवन के लिए संघर्ष करते दिख जाएंगे।आधे से अधिक दिसंबर बीत चुका है पर अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं सरकार को प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही तय करनी चाहिए और दोषियों को पद मुक्त करते हुए सख्त कार्यवाही उनके खिलाफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार त्वरित अलाव व कंबल वितरण का कार्य करें इससे पहले कि ठंड से मौतें होने लगे।