पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस लिया ।
नई दिल्ली: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और हाल ही में कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। यह प्रतियोगिता अगस्त 22 से अगस्त 28 तक टोक्यो में आयोजित की गई है सिंधु को पिछले दिनों कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान ही फ्रैक्चर हो गया था और यही उनके इस बड़ी प्रतियोगिता से हटने की वजह रहा है।
सिंधु ने कहा कि मैं अभी भी राष्ट्रकुल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर खुद को उड़ान पर महसूस कर रही हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटने पर मजबूर होना पड़ा है। सीडब्ल्यूजी में क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दौारन मुझे चोट लगी थी और मैंने दर्द महसूस किया, लेकिन कोच और फिजियो की मदद से मैंने वहां तक पहुंचने की कोशिश की, जहां तक संभव था फाइनल के दौरन और बाद में यह दर्द असहनीय था इसलिए, हैदराबाद लौटने के तुरंद बाद मैंने एमआरआई स्कैन कराया डॉक्टरों ने बाएं पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि कर दी है और कई हफ्ते आराम की सलाह दी है। अगले कुछ ही हफ्ते मैं ट्रेनिंग शुरू करूंगी. आपके समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद