देश
गोपाल विट्ठल दोबारा बनेंगे एयरटेल के एमडी।
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने गोपाल विट्टल को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी की 12 अगस्त को हुई सालाना आम सभा (एजीएम) के बारे में शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, 97 फीसदी से अधिक शेयरधारकों के मत विट्टल की दोबारा नियुक्ति के पक्ष में पड़े और इसे जरूरी बहुमत के साथ पारित कर दिया गया है। एयरटेल 5G के दौड़ में सबसे तेज दौड़ने वाली कंपनी बनना चाहता है मतलब कि सबसे पहले 5G लॉन्च करने करेगा और इसके लिए कंपनी की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता बताई गई।