खेल-खिलाड़ी
डॉ. विश्वास ने जीती लॉन टेनिस प्रतियोगिता, कैटेगरी 35 प्लस 45 प्लस डबल और सिंगल मैच में ट्रॉफी।

Unnad अकैडमी, आशियाना, लखनऊ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट में डॉ विश्वास ने लहराया परचम। पेशे से मशहूर नेत्र सर्जन डा विश्वास ,लखनऊ शहर के , जाने-माने नेत्र सर्जन है ,टेनिस खेलने के अलावा गायन और संगीत में भी रुचि रखते हैं,अभी तक डॉक्टर विश्वास ने लॉन टेनिस के बहुत सारे टूर्नामेंट में जीत हासिल कर विजेता रहे हैं। डॉ विश्वास लॉन टेनिस के प्रमोशन के लिए भी प्रयत्नशील और प्रयासरत रहते हैं।