पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अफसरों को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया।
नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अफसरों को समन जारी किया है। सभी को ईडी ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से इन पुलिस अफसरों से कोयला घोटाले के संबंध में पूछताछ की जानी है। जानकारी सामने आई है कि अवैध कोयला खनन के समय इन अफसरों की पोस्टिंग वहीं पर थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी ओर से कोई कदम नहीं उठाया।
ईडी ने जिन अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है उनमें श्याम सिंह को 24 अगस्त को, राजीव मिश्रा को 26 अगस्त को, ज्ञानवंत को 22 अगस्त को, तथागत बसु को 30 अगस्त को, सुकेश जैन को 29 अगस्त को, कोटेश्वर राय को 23 अगस्त को बुलाया गया है। सेल्वा मुरुगन को 25 अगस्त और भास्कर मुखर्जी को 31 अगस्त बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की ओर से पश्चिम बंगाल में हुए कुछ घोटालों की जांच की जा रही है। इनमें कोयला स्मगलिंग केस और शिक्षक भर्ती घोटाला भी शामिल है। पिछले साल भी सीबीआई ने तीन आईपीएस अफसरों को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया था।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गुरुवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई का एक दल गुरुवार तड़के टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल के घर पहुंचा और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।