जल्दी ही कम होंगे सीएनजी और पीएनजी के दाम!

नई दिल्ली: पिछले 3 महीनों में सीएनजी के दामों में ₹16 से ज्यादा के उछाल आने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दाम में गिरावट आने कीं संभावना है। सरकार के एक हालिया आदेश के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम में गिरावट की संभावना तेज हो गई है। दरअसल पेट्रोलियम मंत्रालय ने उद्योगों को सप्लाई की जाने वाली नेचुलर गैस को सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूटर सेक्टर को देने का आदेश जारी किया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आम लोगों को सीएनजी और पीएनजी सस्ती दर पर मिल सके। गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और रसोई में लगने वाली पीएनजी के दाम में 70 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आयात किए गए तेल और गैसों पर निर्भरता अधिक बढ़ी है।
तीन महीने पहले सरकार ने आायात किए एलएनजी के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी ताकि गाड़ियों में सीएनजी और घरों में पीएनजी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। आयात की गई गैस महंगी पड़ती है, लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि घरों और गाड़ियों की सप्लाई पूरी की जानी थी। अब सरकार ने अपने 3 महीने पहले के आदेश को पलट दिया है। पहले का आदेश यही था कि सिटी गैस ऑपरेटर्स को देश में तैयार की गई गैस ही सप्लाई की जाएगी और ये ऑपरेटर्स आयात गैस नहीं लेंगे. इससे दाम में गिरावट आएगी क्योंकि आयात का माल महंगा पड़ता है.