20 अगस्त से एयर इंडिया की घरेलू उड़ानें बढ़ेंगी।
एयर इंडिया 20 अगस्त से अपनी घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने जा रही है। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन्स के मुताबिक इन उड़ानों की मदद से वो देश के अहम शहरों को आपस में और बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा टाटा ग्रुप के द्वारा एयर इंडिया को नियंत्रण में लेने के बाद ये उड़ानों का पहला बड़ा विस्तार है। एयर इंडिया के मुताबिक इन नई फ्लाइट्स से त्योहारों के मौसम के दौरान लोगों को काफी फायदा मिलेगा. नई उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बैंग्लुरू और अहमदाबाद के लिए होंगी।
यह होंगी नई उड़ान नई उड़ानें।
एयरलाइन्स के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु तथा अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर नई उड़ानें भी शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा, हम विमानों को सेवा में वापस लाने के लिये पिछले छह महीनों से अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें खुशी है कि इस प्रयास के सार्थक परिणाम दिख रहे हैं। एयरलाइंस उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए विमानों की उपलब्धता बढ़ा रही है। एयरलाइन की नैरोबॉडी फ्लीट में 70 विमान हैं जिसमें से फिलहाल 54 उड़ान के लिए उपलब्ध हैं। एयरलाइन्स के अधिकारियों के मुताबिक बाकी बचे 16 जहाजों को 2023 की शुरुआत तक उड़ान में इस्तेमाल किया जाएगा।