बड़ी खबर
काबुल में तालिबान के हक्कानी की मौत
काबुल में आत्मघाती हमले में तालिबान के रहीमुल्लाह हक्कानी की मौत हो गई । सूत्रों के मुताबिक़ हक्कानी काबुल में मदरसे में हदीस पढ़ रहा था, जब उसपर यह आत्मघाती हमला हुआ। हालांकि तालिबान ने इसकी आधिकारिक तौर पर पु्ष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि हक्कानी को मारने की पूरी साजिश रची गई थी, जिसके तहत यह आत्मघाती हमला हुआ है – जिसमें उसकी मौत हो गई हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रहीमुल्ला हक्कानी की मौत अंदरूनी रंजिश की वजह से हुई है या कुछ और वजह है उसके पीछे।