दूरदर्शन और आकाशवाणी पर राजनीतिक दलों के लिए तय किया गया प्रचार का समय, जानें BJP को कितना टाइम मिला
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दूरदर्शन और आकाशवाणी पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार का समय तय किया गया है. इसके लिए एक ड्रा निकाला गया. सभी राजनीतिक दलों को प्रसारण के लिए कुल 1,798 मिनट आवंटित किए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने इसकी जानकारी दी. दूरदर्शन केंद्र 5 फरवरी से 5 मार्च तक 16 दिन तक प्रसारण करेंगे वहीं आकाशवाणी पर 14 दिन का प्रसारण होगा.
इस प्रसारण समय में, दूरदर्शन और आकाशवाणी दोनों में, तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 90 मिनट, बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 307, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 478, सीपीआई को 92, सीपीआई (एम) को 90, कांग्रेस को 151, एनसीपी को 90, एनपीपी को 90, रालोद को 107 और समाजवादी पार्टी (SP) को 303 मिनट अलग से आवंटित किए गए हैं.
आकाशवाणी पर 14 दिन तक चलेगा प्रसारण
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 7 चरणों को कवर करते हुए, दूरदर्शन केंद्र 5 फरवरी से 5 मार्च तक 16 दिन, दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 बजे प्रसारित होगा. इसी तरह आकाशवाणी पर 14 दिन का प्रसारण 2 शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और शाम 5:30 बजे से शाम 7:10 बजे तक होगा.
22 जनवरी तक आयोग ने लगा रखी है रैलियों पर रोक
वहीं चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और जनसभाओं पर 22 जनवरी यानी कल तक रोक लगा रखी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आयोग ने फिजिकल रैली आयोजित करने पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी. इसके बाद इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था. अब आयोग इसे फिर बढ़ा सकता है. .हालांकि आयोग ने राजनीतिक दलों को यह छूट दी है कि अधिकतम 300 व्यक्तियों की भागीदारी या हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा के तहत बंद स्थानों पर बैठकें आयोजित की जा सकती हैं.
10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा. पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. वहीं चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे.