अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनमें बीमारी के ‘हल्के लक्षण’ नजर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी जिल को बीमारी के लक्षण सोमवार को दिखने शुरू हुए, उस वक्त वह अपने पति राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दक्षिण कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही थीं। जिल को एंटी वायरल (विषाणु मारने की दवाई) दवाई पैक्सलोविड दी गई है और वह कम से कम पांच दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगी।