कश्मीर में सभी को सुरक्षा तो नहीं दी जा सकती :अनुपम खेर
टारगेट किलिंग को लेकर अनुपम ने दिया यह बयान।आतंकवादियों का दिल अब बदलने वाला नहीं
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमले को लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि कश्मीर में आज भी पंडितों को मारा जा रहा है। कश्मीरी पंडितों को 30 साल से मारा जा रहा है। कश्मीरी पंडितों को लेकर सोच बदलनी होगी। कश्मीर फाइल्स से लोगों ने उनकी त्रासदी को समझा। हमने फिल्म बनाई तो लोगों के दिल में दर्द जागा। बहुत से लोग कहते हैं कि अब अनुपम खेर कहां है?
उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक बात है कि अभी भी कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है। कश्मीरी पंडित क्या वो तो अपने लोगों को भी मार रहे हैं, जो भी हिंदुस्तान के साथ खड़ा है, उसे मार रहे हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कितने लोगों को सुरक्षा दी जा सकती है। लोगों को मनस्थिति बदलनी होगी। मेरे दिल उन लोगों के लिए दहलता है उन लोगों के लिए जो मासूम हैं, जिनका कोई कसूर नहीं है। एक प्रतिशत लोग जो वहां रह रहे हैं, वो कोशिश कर रहे हैं कि वहां अपना जीवन गुजार सकें, शायद आतंकियों का दिल बदल जाएगा, लेकिन उनका दिल नहीं बदल पाएगा।