बड़ी खबर
चेन्नई में लूट, कर्मचारियों को टॉयलेट में बंद कर उठा ले गए 32 किलो सोना।
फेडबैंक गोल्ड लोन में हुई लूट को लेकर पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने बताया कि लुटेरों ने 32 किलो सोने की लूट की है।जिसकी कीमत ढ़ाई करोड़ रुपये हो सकती है।तमिलनाडु से एक अनोखी लूट का मामला सामने आया है। मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है, जहां एक बैंक से 32 किलो सोने की लूट हुई। लेकिन, लुटेरों ने जिस तरीके से इस लूट को अंजाम दिया है, उससे सुनकर देश- दुनिया के लोग हैरत में है। असल में बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे सोने को लूटने के लिए लुटेरों ने बैंक के कर्मचारियों को टॉयलेट में बंद कर दिया। जिसके बाद लुटेरों ने स्ट्रांग रूम में रखे 32 किलो सोने में आसानी से लेकर निकल गए। इसे अभी पुलिस अधिकारियों ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है पुलिस का यह कहना है कि जांच जारी है जैसे ही अभियुक्तों का पता लगता है वैसे ही जानकारी दी जाएगी।