मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलो में अपना मेडिकल कॉलेज होगा। पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना व राज्य सरकार के सहयोग से कुल 17 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। इसमें से आठ में पिछले सत्र से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर से नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। इन सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। केंद्र के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम हुए।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और प्रदेश सरकार के प्रयास से 2016 से 2020 के बीच 32 मेडिकल कॉलेजों को बनाने की स्वीकृति मिली है। इसमें आठ मेडिकल कॉलेज चालू हो गए हैं। ये कोरोना काल में मरीजों की इलाज में अहम भूमिका अदा किए। नेशनल मेडिकल काउंसिल की निरीक्षण के बाद 9 मेडिकल कॉलेजों में प्रथम सत्र की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021-22 में 14 मेडिकल कॉलेज बनाने को स्वीकृति दिया जा चुका है। यहां भी लगभग काम शुरू हो चुका है अथवा शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं जहां मेडिकल कॉलेज नही है। इन जिलों में पीपी मॉडल पर छह माह के अंदर मेडिकल कॉलेज बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह उपलब्धि केंद्र और प्रदेश में समान विचारधारा की सरकार के चलते संभव हो सका है।
अक्टूबर में एम्स का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर और राय बरेली में एम्स बनकर तैयार है। अक्टूबर में गोरखपुर एम्स का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। इसके चालू हो जाने से लोगों को यहां पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा।
प्रदेश में काबू मे है कोरोना के हालात
योगी ने कहा कि कोरोना की महामारी से जहां विकसित देश व कई राज्य अब भी जूझ रहे हैं वहीं सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में हालात काबू में हैं। यह सब हेल्थ वर्करों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और संवेदनशीलता के चलते संभव हो सका।
इंसेफेलाइटिस से 95 फीसदी मौतों को रोका
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में इंसेफेलाइटिस से 95 फीसदी मौत को कम किया गया है। इससे देवरिया सर्वाधिक प्रभावित रहता था। अब मेडिकल कॉलेज बन जाने से इस महामारी को रोकने में और मदद मिलेगी।