‘वितरक आवाज’ एवं वितरक विकास मंच की बैठक संपन्न।

लखनऊ : वितरक विकास मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर वितरक आवाज के संपादक राकेश पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान, बरेली के अध्यक्ष विमल पांडे, इलाहाबाद के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला, के लखनऊ आगमन पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी लखनऊ में वितरक समाज को संगठित कर लखनऊ की भागीदारी राष्ट्रीय स्तर पर सुनिश्चित करने आए । दोपहर 3:00 बजे महानगर रामलीला ग्राउंड में लखनऊ के विभिन्न संगठनों के मुखिया एवं वितरक समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समाचार पत्र विक्रेताओं के उत्थान एवं कल्याण हेतु ठोस रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ साथ ही वितरक समाज को सम्मान एवं सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कराने एवं सरकार की मूलभूत कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस प्रकार दिलाया जा सके इस पर विशेष चर्चा की गई इस पर सभी उपस्थित लखनऊ सहित आए हुए समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए इस बैठक में प्रमुख उपस्थित वरिष्ठ वितरक नेताओं में माननीय राज बिहारी ‘मुन्ना’ माननीय लालमणि पांडे रमेश सिंह , मानसिंह, राम सकल गुप्ता, मुन्नू सिंह रामकिशन आजाद, केसर सिंह बिष्ट, पिंटू सिंह, बलविंदर सिंह, संतोष विश्वकर्मा, बीके यादव, रिंकू पारा, आरके सिंह, श्रीराम यादव, भुवन जोशी, आलोक जयसवाल इत्यादि व भारी संख्या में वितरक पदाधिकारी उपस्थित थे।