विशाल भंडारे का आयोजन।

लखनऊ।आज जेठ के अंतिम बड़े मंगल के पावन अवसर पर झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर स्थित आद्य शंकराचार्य आश्रम द्वारा द्वारा सुंदरकांड का पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का शुभारंभ आध्यात्मिक चिंतक और लेखक एस बी सिंह के द्वारा संपन्न हुआ इस पावन अवसर पर पूज्य हनुमान भक्त नवीन सिंह ने एक वाटर कूलर तथा रूपेश सिंह ने एक साउंड सिस्टम आश्रम को भेंट किया।
इस अवसर पर हिमांशु शेखर, देवेंद्र राय, विनोद सिंह, अजय अवस्थी, अरविंद पाल, दिनेश सिंह, आनंद शुक्ला, प्रवेश तिवारी सहित आश्रम के तमाम सम्मानित सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। सुंदरकांड का पाठ आचार्य अतुल के द्वारा संपन्न हुआ। आश्रम द्वारा श्रावण मास में विशाल रूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा आयोजन के संबंध में हिमांशु शेखर द्वारा बताया गया उक्त यज्ञ में काशी और उज्जैन के विद्वानों द्वारा यज्ञ को संपन्न किया जाएगा यज्ञ जंगल की जड़ी बूटियों और औषधियों से आहुतियां दी जाएंगी उक्त यज्ञ बिहारी बाबा सोनभद्र के दिशा निर्देशन में संपन्न होगा