शिक्षक दिवस पर होगा शिक्षकों का सम्मान।

लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की पूरी सूची जारी कर दी। राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2021 के लिए गठित चयन समिति ने प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है।
सरकार ने इस बार किसी भी जिले को राज्य अध्यापक पुरस्कार से वंचित नहीं रखा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक-एक अध्यापक को पांच सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक, राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के हैं।
इन शिक्षकों को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शिक्षक दिवस पर लोकभवन में बाराबंकी के दिनेश कुमार वर्मा, मिर्जापुर के रविकांत द्विवेदी, भदोही की ज्योति कुमारी, अयोध्या के मनीष देव, आजमगढ़ के सदाशिव तिवारी, हापुड़ की अरुणा कुमार राजपूत, प्रतापगढ़ की रश्मि मिश्रा, आगरा के श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, बलरामपुर के श्रीराम हरिजन तथा गोंडा के सुनील कुमार को अपने हाथ से सम्मान देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ लोक भवन में दस शिक्षकों को सम्मानित करेंगे, जबकि अन्य को उनके जिलों में पुरस्कृत किया जाएगा।