लखनऊ

नाटक ‘भूमि’ का मंचन ।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एवं उद्यानिकी कृषि अनुसंधान समिति, लखनऊ द्वारा आयोजित एवं डा. इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक “ भूमि “ का मंचन दिनांक 07 अगस्त को बाल्मिकी रंगशाला, संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ प्रेक्षागृह में मंचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया महापौर, लखनऊ ने कहा कि डा. इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक “भूमि“ बेटियों को आगे बढ़ाने का अवसर देते है एवं इस नाटक से समाज में रहने वाले लोग जागरूक होंगे। तरूण राज, सचिव, संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, उ0प्र0, अखिलेश मौर्य, डिप्टी रजिस्टार, चिट्स एण्ड फंड, कानपुर, उ0प्र0, प्रतीक रंजन चौरसिया, पूर्व निदेशक, लघु सिंचाई, उ0प्र0, एस0पी0 जोशी, पूर्व निदेशक, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0, त्रिलोकी नाथ चौरसिया, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, लखनऊ उ0प्र0, डा. मधु तांबे, उप निदेशक, जिला सूचना केन्द्र, लखनऊ, उ0प्र0। समारोह में आये हुए अतिथियों को डा. इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया एवं समापन में आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया।
नाटक – “ भूमि “
निर्देशन – डा. इन्द्र कुमार चौरसिया
राजकुमार अपनी पत्नी सीमा एवं 12 साल की बेटी भूमि के साथ रहता एवं अपने परिवार का गुजारा फल बेचकर करता है। जबसे भूमि का जन्म हुआ तबसे वह दुःखी रहता था कि भगवान ने एक और बोझ दे दिया। भूमि पढ़ने में होशियार थी परन्तु परिस्थितियों के कारण स्कूल नही जा पा रही थी, वह संगीत में भी निपुण थी जो एक ईश्वर का वरदान था। राजकुमार फल बेचने जाता है तो पुलिस वाले उसका फल लेकर पैसा नही देते। एक बार वह बीमार हो जाता है तो भूमि फल बेचने उसके दोस्त रामू के साथ जाती है। पुलिस वाले फिर से भूमि से उसका फल लेकर पैसा नही देते है तो भूमि के साथ फल बेचने वाली माया के साथ मिलकर उन्हे सबक सिखाती है। भूमि दोस्तों के कहने पर वह संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है एवं वह अव्वल आती है। राजकुमार को एहसास होता है कि बेटी भी किसी से कम नही होती हैं। हमे इसे पढ़ाई के लिए नही रोकना चाहिए था। वह भूमि से माफी माँगता है और कहता है कि भगवान भूमि जैसी बेटी सबको दे, हमे गर्व है। इस पर डा. अंकुर कहते है कि हमारे प्रधानमंत्री भी कहते कि बेटियों को आगे बढ़ाओं।
कलाकार – आदर्श पटेल, भूमिका पटेल, प्रार्थना वर्मा, उत्कर्ष भूषण, साक्षी पाण्डेय, सुनिता वर्मा, डा0 अंकुर सिंह, यशश्वी, अर्थव कुमार, संतोष सिंह, रूद्रांश गहरवार, निहारिका कश्यप, विशाल श्रीवास्तव, धु्रव कुमार, शशांक अवस्थी, चन्द्र भाष सिंह, जूही कुमारी ।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button