Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसके मद्दे नजर सियासी पार्टियां एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी. इसके अलावा सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि, बीजेपी असल मुद्दों पर बहस से भागती है. बेरोजगारी, महंगाई के विषयों पर बात नहीं करती.
पंचायत चुनाव में सपा ने किया बेहतर प्रदर्शन
गौरतलब है कि, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक साल से भी कम वक्त बचा है. वहीं, यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव खासा उत्साहित है.
Samajwadi Party to come up with alliance small political parties. BJP don't want to hold debate on real matters like unemployment, inflation: Samajwadi Party chief & former chief minister of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav on 2022 Assembly polls pic.twitter.com/1eV0LggU6a
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2021
बीजेपी संकल्प पत्र भूल गई
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि, यूपी की जनता बदलाव चाहती है. लोग परिवर्तन के लिये वोट डालेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूल गई. मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेक दिया.
Samajwadi Party to come up with alliance small political parties. BJP don't want to hold debate on real matters like unemployment, inflation: Samajwadi Party chief & former chief minister of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav on 2022 Assembly polls pic.twitter.com/1eV0LggU6a
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2021
पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप
आगे उन्होंने कहा कि, हाल ही हुये पंचायत चुनाव में बीजेपी ने नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें पराजय मिली. सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि, पूरी मशीनरी को बीजेपी ने चुनाव जिताने के लिये लगा दिया.
In recently concluded Panchayat polls, BJP tried to influence results, still they faced defeat. Now just to gain dominance, they've given free hand to DM, SP to make elections (results) in their favour. With money & admin power BJP is manipulating elections: Akhilesh Yadav, SP
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2021