सीएम योगी आज करेंगे उज्ज्वला योजना 2.0 के दूसरे चरण की शुरुआत, 20 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन
यूपी में आज से उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala scheme 2.0) के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. सीएम योगी पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. इस योजना का फायदा राज्य की 20 लाख महिलाओं को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से भी बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम सीएम आवास में होने जा रहा है.
खास बात ये है कि योजना के दूसरे चरण में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान है जिसको एड्रेस सर्टिफिकेट के अभाव में सरकारी योजना का फायदा पहले नहीं मिल सका था. बता दें कि उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत पीएम मोदी (PM Modi) ने 10 अगस्त को की थी. उज्ज्वला योजना पार्ट-1 में राज्य के 1 करोड़ 47 लाख महिलाओं को LPG कनेक्शन दिए गए थे. यह पूरे देश में अब तब दिए जाने वाले सबसे ज्यादा एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) हैं.
20 लाख महिलाओं को मिलेगा LPG कनेक्शन
उज्ज्वला योजना 2.0 में 20 लाख महिलाओं को मुफ्त LPG कनेक्शन का फायदा मिलेगा. सीएम योगी आज खुद इसकी शुरुआत करेंगे. इसके लिए सीएम आवास में खास कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान सीएम पिछली लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपी में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की थी.
न्यूनतम कागजी कार्रवाई की होगी जरूरत
उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ-साथ पहला रिफिल और हॉटप्लेट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. साथ ही, इसमें नामांकन की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी. उज्ज्वला 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण-पत्र जमा करने की जरूरत नहीं होगी. ‘पारिवारिक घोषणा’ और ‘निवास प्रमाण’, दोनों, के लिए स्वयं द्वारा एक घोषणा पर्याप्त है. उज्ज्वला 2.0 एलपीजी तक सभी की पहुंच के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगी.