लखनऊ : यूपीविधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है. शुक्रवार को प्रयागराज और सुलतानपुर की प्रशिक्षण बैठक को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण शिविर में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जुड़ीं प्रियंका गांधी ने कहा कि संगठन निर्माण का काम सबसे महत्वपूर्ण है. पदाधिकारी मजबूती से जुटे रहें.
मजबूत संगठन और बूथ निर्माण पर हुआ मंथन
प्रियंका ने कहा कि चुनाव में संगठन की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी. प्रदेश भर में जोन वार प्रशिक्षण हो रहा है. प्रशिक्षण शिविर में ब्लाक अध्यक्ष, जिला-शहर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में मजबूत संगठन, बूथ निर्माण और सोशल मीडिया पर मंथन हुआ है. बढ़ती महंगाई, खेती किसानी के सवाल पर आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई है. प्रियंका गांधी लगातार कोरोना काल के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद स्थापित करती रही हैं. विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी और भी तेजी से तैयारियों में जुट गई है.
प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में भी होंगी शामिल
पार्टी ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर सात जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है. प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी हैं ऐसे में वे 17 जुलाई को होने वाले राज्यव्यापी प्रदर्शन में शामिल होने लखनऊ भी आ रही हैं.