उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबाराबंकीलखनऊ
बाराबंकी सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, घायला का हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊः बाराबंकी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों को मौत हो गई. रात एक बजे के करीब हुए सड़क हादस में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी थी. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जाता है. साथ उन्होंने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है. घायल हुए लोगों का हाल-चाल लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह और आशुतोष टंडन केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे.
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है. पीएमओं ने ट्वीट कर कहा कि, बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, यूपी के बाराबंकी जिले में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की असामयिक मौत की खबर बेहद ही दुखद है. स्थानीय प्रशासन घायलों के त्वरित उपचार में लगा है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है.
यूपी के बाराबंकी जिले में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की असामयिक मौत की ख़बर बेहद ही दुखद है।
स्थानीय प्रशासन घायलों के त्वरित उपचार में लगा है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 28, 2021
वहीं सीएम योगी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि, जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 28, 2021