सीएम ने शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि पहले ईमानदारी से परीक्षाएं नहीं होती थी. हमारी सरकार में बगैर नकल के परीक्षाएं हो रही हैं और युवाओं को नौकरियां भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नौजवानों के लिए साढ़े चार लाख नौकरियां दी हैं. अब हर विभाग ईमानदारी से काम कर रहा है. सीएम ने कहा कि आने वाले दिसंबर माह तक 50 हजार नौजवानों को और नौकरियां देंगे.
अभी बहुत सारी नियुक्तियां तय करनी हैं. अब जो मेहनत करेगा, परिश्रम करेगा, उसे ही नौकरियां मिलेंगी. लोगों से अपील है कि किसी भी गैंग के चक्कर में न आएं. ईमानदारी से परीक्षा दें और नौकरी हासिल करें. पिछली सरकारों में नौकरी भर्ती पर रोक लगानी पड़ी थी, लेकिन हमारी सरकार में कोई धांधली नहीं हुई. सभी विभाग ईमानदारी से काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इसके पहले 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी.