डेंगू और वायरल फीवर से बच्चों की मौत मामले में CM योगी ने दिए जांच के आदेश, फिरोजाबाद पहुंची ICMR की टीम

यूपी के फिरोजाबाद में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर (Firozabad Dengue or Viral Fever) का कहर जारी है. बुखार की वजह से पिछले 10 दिनों में 38 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. मामले की सूचना मिलते ही योगी सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मामले की जांच के लिए 11 एक्सपर्ट्स की टीम भेजने के साथ ही सीएमओ को भी हटाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण निकायों के इलाकों में साफ-सफाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं जांच के लिए ICMR की 11 सदस्यीय टीम फिरोजाबाद पहुंची थी. जांच में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज (Firozabad Medical College) में डॉक्टर्स की खास टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा. साथ ही सीएम के आदेश के मुताबिक बच्चों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में फिरोजाबाद के अस्पताल में डेंगू और वायरल फीवर की वजह से 30 बच्चे (Children Death) अपनी जान गंवा चुके हैं.
वायरल और डेंगू फीवर से 30 बच्चों की मौत
सीएम योगी को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करके प्रशासान को जरूरी निर्देश जारी किए. फिरोजाबाद में इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में ज्यादातर बच्चे इन दिनों बुखार से पीड़ित हैं. हालात ये हो गए हैं कि जिला अस्पताल के साथ ही प्राइवेट वार्ड भी पूरी तरह से फुल हैं. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए कोरोना वार्ड्स में भी बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बुखार की वजह से रविवार और सोमवार को 6-6 बच्चों की मौत हो गई थी.