उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

चुनाव तक बीजेपी दिखाएगी कई रंग, जनता रहे सावधान : अखिलेश यादव

लखनऊ : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में अखिलेश यादव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का अंतिम अवसर है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में सपा कार्यकर्ता 350 सीटें लाने के लिए दिन-रात मेहनत करें. भाजपा ने राज्य की जनता का 4 वर्ष से अधिक समय बर्बाद कर दिया है. भाजपा की चालों से सावधान रहना है, भाजपा राग-द्वेष से सरकार चला रही है. विधानसभा चुनाव आने तक भाजपा कई रंग दिखाएगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठा से सक्रिय रहें. सपा को यूपी में 350 सीट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रात-दिन काम करना पड़ेगा. केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार का चरित्र जनविरोधी है. किसान बिल के द्वारा भाजपा किसानों का भविष्य खराब कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. काले कृषि कानून से खेत का मालिकाना अधिकार किसानों के हाथ से निकल जाएगा. भाजपा सुविधा के नाम पर असुविधा की व्यवस्था करती है. सरकार ने मण्डी व्यवस्था की उपेक्षा की है. अन्नदाता को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) नहीं मिला है. किसानों की आय दूर-दूर तक दोगुनी होने की कोई संभावना नहीं है.
जनता को लालच में फंसाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को तात्कालिक लालच में फंसा कर लोकतंत्र की हत्या का इंतजाम कर रही है. आत्म निर्भर भारत की सरकार में भाजपा के कुछ पूंजीपतियों की दौलत कई गुना बढ़ गई. अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कौन सी अर्थव्यवस्था है, जो देश को खोखला कर रही है? भाजपा ने राजनीति की नैतिकता पर बट्टा लगाया है, इससे जनता के विश्वास को ठेस पहुंची है. भाजपा ने राजनीति की नैतिकता को दूषित किया है.
बीजेपी पर उठाए सवाल
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखे सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि देश में बेकारी की समस्या बढ़ती जा रही है. सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है. भाजपा के पूंजीपति मुनाफे में कैसे पहुंचे? इसकी जांच होनी चाहिए. संवैधानिक मूल्यों का संकट गहराता जा रहा है. देश के लिए यह चिंताजनक है, ऐसे दौर में समाजवादियों की बड़ी जिम्मेदारी है. जिससे लोकतंत्र को बचाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा सके.
यूपी में 350 सीट का लक्ष्य भेजने के लिए सपा ने बांटी जिम्मेंदारी
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सपाइयों को यूपी में 350 सीटें जीतने के लिए जीत मंत्र दिया. यूपी में अधिक सीटें प्राप्त करने के लिए कई लोगों को नई जिम्मेंदारी सौंपी गई. अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी महिला सभा तथा समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नामित किये हैं. लीलावती कुशवाहा (अयोध्या) को समाजवादी महिला सभा यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं लखनऊ की जरीना उस्मानी एवं अमेठी की रचना कोरी को प्रदेश उपाध्यक्ष नामित किया है. कर्नल शरद शरन को समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button