केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के अमेठी में बनने वाले आवास का भूमि पूजन कल।
लोकेश त्रिपाठी अमेठी – केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी के द्वारा 2019 के चुनाव पूर्व अमेठी की जनता से वायदा किया गया था कि जब वह अमेठी से चुनाव जीतेंगे तब अमेठी में भी अपना एक निजी आवास बनाएंगी । इसके उपरांत अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के मेदन मवई में अपना रिहायशी आवास बनाने के लिए बीते 22 फरवरी को जमीन भी क्रय कर लिया था और अब उसी जमीन पर मकान बनाने हेतु भूमि पूजन का कार्य कल अर्थात 29 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे संपन्न किया जाएगा बताया जा रहा है कि अमेठी सांसद के इस आवास का भूमि पूजन उनके सुपुत्र ज़ोहर ईरानी के द्वारा किया जाएगा । समय-समय पर वह अपने संसदीय क्षेत्र आती रहती हैं और किसी न किसी माध्यम से हमेशा यहां के लोगों से उनका जुड़ाव बना रहता है। अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि अमेठी का सांसद बनने के बाद यहां अपनों के बीच रहने का वादा किया था। जिसे वह पूरा कर रही हैं। हम सब की लोकप्रिय सांसद अपनी अमेठी को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहती हैं। वह अमेठी को हर क्षेत्र में विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।