अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरलाइव टीवी

अमेठी में दर्दनाक हादसा, 03 बच्चों की मौत 02 घायल।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर जहां पर कच्ची दीवार गिरने से घर के बाहर खेल रहे 5 मासूम दबे आनन-फानन में मिट्टी हटाकर पांचों को बाहर निकाला गया । दुर्भाग्यवश 05 बच्चों में से 02 ही बच्चे जिंदा मिले जबकि 03 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जी हां यह पूरा मामला अमेठी जनपद की तिलोई तहसील अंतर्गत मोहनगंज थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव की घटना है। जहां पर दलित बस्ती में एक अनावश्यक कच्ची दीवार खड़ी हुई थी जबकि बताया जा रहा है कि जिसकी दीवार है और जिसके बच्चे हैं सभी के पक्के मकान बने हुए हैं । इसी कच्ची दीवार के बगल दलित के कुछ बच्चे खेल रहे थे । तभी कुदरत का कहर देखने को मिला । थोड़ी देर पहले हुई बारिश के बाद अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी । जिसमें खेल रहे 5 बच्चे दब गए चारों तरफ चीख-पुकार मच गई । आनन-फानन में ग्रामीणों ने तत्काल मिट्टी हटाकर बच्चों को निकालना शुरू किया । एक-एक कर बच्चे निकाले गए जहां पर मौके से सिर्फ 02 बच्चे ही जिंदा मिले । जबकि 03 बच्चों की दीवाल गिरने से उसकी चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई । वही दोनों जीवित बच्चे भी घायल अवस्था में पाए गए । आनन-फानन में ग्रामीणों ने तत्काल सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 03 बच्चों को मृत घोषित कर दिया । वहीं पर 02 अन्य घायल बच्चों का इलाज शुरू किया गया । लेकिन तभी एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि दूसरे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में ही चल रहा है । सूचना पर आनन-फानन में जिलाधिकारी अरुण कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे सहित संपूर्ण प्रशासनिक अमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचा और घायलों को समुचित इलाज देने के साथ-साथ मृतक हुए बच्चों के परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने को कहा। बताया जा रहा है कि मृतक हुए 3 बच्चों में से 2 बच्चे एक ही परिवार के थे जबकि तीसरा बच्चा दूसरे परिवार का था। एक गांव में इतनी बड़ी दर्दनाक घटना होने के बाद गांव के लोग सकते में आ गए हैं और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की उम्र 5 से 10 वर्ष के बीच है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button