‘पीडब्ल्यूडी चैंपियन स्ट्राइकर’ व ‘पीडब्ल्यूडी प्रयागराज’ की टीमों के मध्य खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच ।

लखनऊ: यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन जयपुरिया ग्राउंड लखनऊ में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच पीडब्ल्यूडी चैंपियन स्ट्राइकर व पीडब्ल्यूडी प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया।
पीडब्ल्यूडी चैंपियंस स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पीडब्ल्यूडी चैंपियंस स्ट्राइकर की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए गए, जिसमें राहुल सिंह ने 59 रन और अमान ने 26 रन की पारी खेली गई पीडब्ल्यूडी प्रयागराज की तरफ से अरुण ने 3 विकेट प्राप्त किए ,जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी प्रयागराज द्वारा 15.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 62 रन बना पाई जिसमें राहुल निषाद द्वारा 17 रन की पारी खेली गई ।चैंपियन स्ट्राइकर टीम ने यह मैच 102 रन से जीत लिया चैंपियन स्ट्राइकर टीम की और से गौरव राहुल राजेश और सुभम ने दो-दो विकेट लिया। राहुल सिंह को मैन ऑफ द मैच का स्पोर्ट्स क्लब मेंबर रितेश रंजन द्वारा दिया गया। स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य ,पारसनाथ आर्य व शिवेश मोहन सुजीत सिंह भी मौजूद रहे।