चीनी स्मार्टफोन पर रोक लगाने का सरकार का कोई इरादा नहीं।
12 हजार से कम के स्मार्ट फोन पर बैन लगाने की हो रही थी बात।
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन पर बैन लगाने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार का चाइनीज स्मार्टफोन पर बैन लगाने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार 12,000 रुपये से कम दाम में बिकने वाले चीनी स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। इस कदम को भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में देखा गया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बैन करने के फैसले पर सवाल उठा रहे थे। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि चीनी स्मार्टफोन को भारत में बैन नहीं किया जाएगा चीनी स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने के सारे दावे झूठे निकले.
चीनी स्मार्टफोन बैन पर ‘NO’
सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीनी स्मार्टफोन पर बैन पर कोई चर्चा भी नहीं हुई है. सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा है कि भारत में चीन के सस्ते स्मार्टफोन पर बैन लगाने का कोई प्लान नहीं है। अभी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 12,000 रुपये से सस्ते स्मार्टफोन में चीन की ट्रांसिशन और रियलमी जैसी कंपनियों का दबदबा है.
कंपनियों पर कानूनी कार्यवाही:
फिलहाल अनौपचारिक रूप से चीनी स्मार्टफोन पर बैन ना लगाने की बात सामने आई है। अभी सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हाल ही में देखा गया है कि सरकारी एजेंसियों ने टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माताओं के यहां रेड की थी। इनमें शाओमी, वीवो, ओप्पो, हुआवेई, जैसी कंपनियां शामिल थीं। लेकिन इसके बाद सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों ने सरकार को संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है एवं जुर्माने और दंड की रकम के साथ भुगतान करने और पुनः काम शुरू करने की भी कोशिश कर सकती हैं।