देश
गायक जसबीर जस्सी ने अटारी बॉर्डर पर किया परफॉर्म।
आजादी का अमृत महोत्सव पूरा भारत मना रहा है आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी बॉर्डर पर माहौल कुछ खास ही रहा। भारत को आजाद कराने के पीछे कई लोगों का नाम है। अगर वो न होते तो शायद हम इस खुली आबो हवा में सांसें न ले पाते और अपने पंखों को फैलाकर खुले आसमान में उड़ नहीं पाते। आजादी के 75 साल के मौके पर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी पहुंचे थे। उन्होंने यहां लोगों को आजादी का महत्व बताने के साथ ही कुछ परफॉर्मेंस भी दी।