यूक्रेन युद्ध पर भारत का स्वतंत्र रुख, चीन के खिलाफ ‘एक्शन’ को दुनिया ने सराहा: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्वतंत्र रुख और चीन के खिलाफ एक्शन पर पूरे दुनिया ने तारीफ की है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्वतंत्र रुख और समझौतों का उल्लंघन करते हुए चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास ‘सैनिकों की तैनाती’ किए जाने के बाद भारत के दृढ़ रुख की पूरे विश्व ने सराहना की है। भारतीय विदेश नीति: परिवर्तनकारी दशक विषय पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध पर स्वतंत्र रुख अपना कर भारत ने कई देशों की भावनाओं को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में देशों पर कोई एक पक्ष चुनने का भारी दबाव रहता है।
उन्होंने कहा, ‘यह कि हमने स्वतंत्र रुख अपनाया है, यह कि हमने हमारे लोगों के कल्याण के दृष्टिकोण से जिन फैसलों को सही समझा, वही फैसला लिया है, इस बात की पूरी दुनिया ने सराहना की है.’ जयशंकर ने कहा, ‘दो साल पहले महामारी के बीच में चीन ने समझौते का उल्लंघन करते हुए हमारी सीमा के करीब सैनिक तैनात कर दिए। हम अपने रुख पर कायम रहे और दो साल से हम उस पर काम कर रहे हैं, कोई नरमी नहीं बरत रहे हैं और मुझे लगता है कि विश्व ने हमारे रुख की तारीफ की है।’