अन्य

सी.एम.एस. में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का आयोजन।

11 देशों के 50 से अधिक प्रतिनिधि रहे उपस्थित।

लखनऊ, 7 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे प्रतिनिधियों से उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को समझा। इस ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ में इंग्लैण्ड, अमेरिका, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैण्ड, आयरलैण्ड, यू.ए.ई., स्पेन एवं भारत समेत 11 देशों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की, साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना, स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने का पाठ भी पढ़ा। ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ की खास बात रही कि इसमें छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिला।
इससे पहले, यूनिवर्सिटी फेयर का शुभारम्भ करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि 12वीं के बाद छात्र किसी दुविधा में न रहें, उन्हें अपना लक्ष्य मालूम हो और वे मानसिक रूप से सशक्त रहें। डा. गाँधी ने कहा कि शैक्षिक क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सी.एम.एस. का भरसक यही प्रयास है कि भावी पीढ़ी को उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं मिल सके, जिससे आज की युवा पीढ़ी अपनी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सपनों को साकार कर सके।
यूनिवर्सिटी फेयर के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में आनंद व उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में शैक्षणिक चर्चा-परिचर्चाओं का दौर देखने को मिला। जगह-जगह छात्रों के झुंड विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टाल पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करते नजर आये। इस अवसर पर छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक भी प्रसन्न नजर आ रहे थे। छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने एक ही छत के नीचे देश-विदेश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सी.एम.एस. प्रबन्धन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यूनिवर्सिटी फेयर के अन्तर्गत विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टाल लगाये गये थे, जिनमें आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी व मोनाश यूनिवर्सिटी, कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया, आयरलैण्ड के यूनिवसिर्टी कालेज डबलिन, जापान की रितसुमेकिन एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी, स्पेन की आई.ई. यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों के 50 से अधिक स्टाल लगाये गये थे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी फेयर उन छात्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया जो बारहवीं के बाद जीवन के एक नये पड़ाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इसके माध्यम से छात्रों को उच्चशिक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को जानने व समझने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के उज्जवल भविष्य की संभावनाओं का विस्तार करने में अत्यधिक सहायक हुआ है।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button