कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस पार्टी पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को राज्यसभा भेज रही है. टीएमसी ने ट्वीट करके आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है. जवाहर सरकार ने कुछ समय तक प्रसार भारती के सीईओ के रूप में काम किया था. उन्हें मोदी सरकार के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता है. दिनेश त्रिवेदी के त्यागपत्र के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी.
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, “हमें संसद के उच्च सदन में श्री जवाहर सरकार को मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. सरकार ने लगभग 42 साल सार्वजनिक सेवा में बिताए और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी थे. सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा.”
We are delighted to nominate Mr. @jawharsircar in the Upper House of the Parliament.
Mr. Sircar spent nearly 42 years in public service & was also the former CEO of Prasar Bharati. His invaluable contribution to public service shall help us serve our country even better!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 24, 2021