फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने गुरुवार को कहा कि वो इसे लेकर दुखी हैं कि उनकी निजी पार्टी में डांस करती हुई वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की गई है। उनका कहना है कि ये वीडियो केवल दोस्तों के देखने के लिए थी। 36 साल की मरीन ने दो मिनट का वीडियो सामने आने के बाद यह कहा। इस वीडियो में वो लोकप्रिय लोकल इन्फ्लूएंसर्स और आर्टिस्ट्स के साथ नाचते-गाते दिख रही हैं। यह वीडियो अब फिनलैंड के सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया है। यह क्लिप पहले एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गईं थीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी वीडियो बनाई जा रही है लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह वीडियो सार्वजनिक हो जाएंगी।
मरीन ने कहा, ” यह वीडियो निजी हैं और एक निजी जगह पर फिल्माई गई थीं। मैं बेहद नाराज हूं कि यह वीडियो पब्लिक में आईं।” उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इन वीडियोज़ को किसने लीक किया। फिनलैंड में कई लोगों ने युवा नेता का समर्थन किया है कि वो एक हाई-प्रोफाइल करियर के साथ अपनी निजी ज़िंदगी भी जी रही हैं, लेकिन हेलसिंगिंग सानोमत अखबार ने कहा कि इस घटना से उनके निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठे हैं।