अवैध टिकट कारोबारी पकड़े गए।
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को गाड़ियों में आरक्षित बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टिकट दलालों, व्यक्तिगत यूजर आई. डी. पर रेल आरक्षित ई-टिकट बनाकर अवैध करोबार करने वालों, अवैध साफ्टवेयर से आरक्षित टिकट एवं तत्काल टिकट बनाकर उसका अवैध कारोबार करने वालो तथा ऐसे कार्यों में लिप्त ट्रैवेल्स एजेन्सी के संचालकों के विरूद्ध निरन्तर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है।
इसी क्रम में 23 मई, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल अपराध आसूचना शाखा, फील्ड मुख्यालय, गोरखपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर मठिया चौराहा, मदनपुर, जिला-देवरिया स्थित एक इंटरनेट के दुकान के संचालक एवं चौक बाजार, मदनपुर, जिला-देवरिया स्थित ट्रैवेल्स एजेन्सी के संचालक को व्यक्तिगत यूजर आई.डी. पर बने 22 अदद, व्यक्ति यूजर आई.डी. पर बने 04 अदद तत्काल ई-टिकट, 06 अदद सामान्य ई-टिकट तथा यात्रा समाप्त 41 अदद तत्काल ई-टिकट एवं 18 अदद सामान्य ई-टिकट सहित कुल 69 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर को सुपुर्द किया गया।