चिनहट में बड़ी संख्या में रो-हाउस भवन सील किये गये।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने चिनहट क्षेत्र में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में रो-हाउस भवनों को सील किया।
प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि रजत गुप्ता, पार्थ सिंह, अंकुर, अंशु उपाध्याय व अन्य द्वारा चिनहट के ग्राम-अनौराकला खुर्द में 24 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त नागेन्द्र यादव व अन्य द्वारा अनौराकला में पपनामऊ रोड पर मेदांत सत्संग आश्रम के पास 34 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए अवैध निर्माणों को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे।
इन आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से समस्त रो-हाउस भवनों को सील कर दिया गया।