अमेठीउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

03 नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के भाजपा में शामिल होने से अमेठी में एक बार पुनः बीजेपी हुई मजबूत।

लोकेश त्रिपाठी – अमेठी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी मैं भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी मजबूत स्थिति बनाने में लगी हुई है। इसी के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गौरीगंज में बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले के 03 ब्लॉकों जिसमें बहादुरपुर ब्लॉक से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख चंद्रकली देवी संग्रामपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख बनी कल्लन देवी और जिले के सबसे संवेदनशील ब्लॉक भेटुआ से ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए युवा नेता आकर्ष शुक्ला पार्टी कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए अपने आप को भारतीय जनता पार्टी के पुराने सदस्य के रूप में परिचय दिया। इन सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों ने एक स्वर में कहा कि हम भाजपा के थे, हैं और रहेंगे हम लोगों को कोई भारतीय जनता पार्टी से अलग नहीं कर सकता है । वहीं पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी लोग पुराने भाजपाई हैं यह सभी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी में आवेदक भी रहे हैं। पार्टी से समर्थन भी चाहते रहे हैं किंतु किसी कारणवश पार्टी ने अपना समर्थन इनको नहीं दिया था। लेकिन इसके बावजूद यह लोग खुद को बीजेपी का सिपाही मानकर चुनाव लड़े और विजई घोषित हुए । आज पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर इन लोगों ने अपने ही दल में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रतिबद्धता दोहराई है । वहीं पर जिले के भेंटुआ ब्लॉक से नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला के पिता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर ब्राम्हण नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आशीष शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से मेरी सीधे वार्ता हुई थी उन्होंने कहा था कि जहां पर पार्टी के एक से अधिक लोग चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर किसी को डिस्टर्ब ना किया जाए और सभी चुनाव लड़े रही बात पार्टी के समर्थन की तो पार्टी किसी एक को ही समर्थन दे सकती थी पार्टी सिर्फ समर्थन देती है किसी को सिंबल नहीं देती है उसका समर्थित प्रत्याशी एक ही हो सकता था बाकी सब मूल रूप से बीजेपी के ही थे हम लोगों को चुनाव लड़ने के लिए हमारी नेता स्मृति ईरानी की तरफ से कोई रोक नहीं था । इसलिए हम लोगों ने रण क्षेत्र में उतर कर इस चुनाव को लड़ सका । इसलिए पार्टी नेतृत्व का आभार है कि उन लोगों ने कभी भी हमको पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए मना नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button