नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र शुरू हो गया है. दो सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. शुरुआत में लोकसभा और राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
लोकसभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है, कई दलित भाई मंत्री बने. लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से हैं. साथ ही पीएम ने कई महिला सांसदों के मंत्री बनने पर खुशी जताई.