नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (9 सितंबर) को 2020 टोक्यो पैरालिंपिक के भारतीय दल से मिले. इससे पहले वो टोक्यो ओलंपिक के भारतीय दल से मुलाकात कर चुके थे जिसके बाद उन्होंने पैरालिंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए इस सिलसिले को जारी रखा.
ये घोषणा रविवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह टोक्यो पैरालिंपिक दल से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी को लेकर मोदी जी का हमेशा से एक “दृष्टिकोण” रहा है, इसलिए विशेष रूप से विकलांग एथलीटों के लिए अधिक अवसर पैदा करना उनके इस विचार का एक हिस्सा है.
खेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने [प्रधानमंत्री] भारत आने पर ओलंपियनों की मेजबानी की थी, और अब वो पैरालिंपियनों की भी मेजबानी करने जा रहे हैं,” टोक्यो में 2020 पैरालिंपिक इस साल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरी तरह से बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया गया था. ओलंपिक की तरह, महामारी के कारण एक साल की देरी के बावजूद इस आयोजन को टोक्यो 2020 के रूप में ब्रांडेड किया गया था.