केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे जौहर ईरानी ने अमेठी में किया भूमिपूजन।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा वर्ष 2019 में चुनाव के पूर्व अमेठी की जनता से वायदा किया गया था कि जब वह अमेठी की सांसद बनेंगी तब अमेठी में उनका आवास भी बनेगा क्योंकि अभी तक अमेठी का सांसद अमेठी की जनता के लिए दुर्लभ हुआ करता था। उनके द्वारा तत्कालीन सांसद रहे राहुल गांधी को लापता सांसद कहकर संबोधित किया जाता था । उन्होंने कहा था कि जब मेरा निजी आवास बन जाएगा तब अमेठी की जनता को अपने सांसद तक अपनी बात पहुंचाने और मुलाकात करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा । अपने इसी वादे को दृष्टिगत रखते हुए स्मृति ईरानी ने विगत 22 फरवरी 2021 को अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के मेंदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन 12 लाख 11 हजार रुपए की लागत से खरीदी थी । जिसका आज भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में दिल्ली से आए विद्वान पंडितों के द्वारा अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया । यह भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सुपुत्र जोहर ईरानी के द्वारा किया गया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अमेठी सांसद के द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादे की वचन पूर्ति लगातार की जा रही है उसी के क्रम में आज यह भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। दिल्ली से आए विद्वान पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि आज मुख्य रूप से ईंट के मकान का शिलान्यास कार्यक्रम है इसीलिए आज सभी आचार्य पधारे हुए हैं जिनकी उपस्थिति में आज कार्यक्रम संपन्न हो रहा है । इसके लिए बेदी बनाई गई है पंचांग पूजन के उपरांत वास्तु पुरुष भगवान का पूजन करते हुए वैदिक क्रियाओं द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।