ऋषि सुनक और लिज़ के बीच बहस तेज। महंगाई है मुख्य मुद्दा।

ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता कौन होगा, बोरिस जॉनसन की जगह देश का अगर प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इन सारे सवालों का जवाब तो पांच सितंबर को मिलेगा। मगर पीएम बनने की रेस में शामिल दो फाइनलिस्ट ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच जोरदार बहस तेज हो गई है। लाइव डिबेट में महंगाई के मुद्दे पर दोनों आपस में भिड़ गए। देश में महंगाई को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर दोनों में जोरदार बहस हुई. दोनों ने महंगाई के मुद्दे पर अलग अलग दृष्टिकोण पेश किए हैं. लिज ट्रस ने वादा किया है कि अगर वह ब्रिटेन की पीएम चुनी जाती हैं तो टैक्स में तत्काल छूट का प्रावधान किया जाएगा वही ऋषि सुनक का कहना है कि मैं कमजोर परिवारों को सबसे पहले आगे बढ़ने में मदद करूंगा और ब्रिटेन की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है जिससे वहां का आम आदमी आज जूझ रहा है ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि मैं ऐसा कोई भी वादा नहीं करूंगा जिसे मैं पूरा नहीं कर सकता देखना होगा कि दोनों में से कौन जीता है और जीतने के बाद कौन अपने वादे पर खरा उतरता है।