विदेश
ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने पत्नी समेत भगवान श्री कृष्ण की पूजा की।
ब्रिटेन के PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भगवान कृष्ण के मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आज मैं भक्तिवेदांत मंदिर में अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाने गया। हिन्दू भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है।
तस्वीर में देखा गया था है कि ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर रहे हैं ऋषि ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े दावेदार हैं अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो ब्रिटिश पीएम बनने वाले देश के पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे।