स्व. हरिसिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कर्मठता और ईमानदारी की मिसाल थे हरि सिंह बिष्ट।

लखनऊ। बुधवार को लखनऊ समाचार पत्र वितरक विकास मंच के अध्यक्ष एवं विभिन्न वितरक राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहन सिंह बिष्ट एवं प्रसिद्ध कवयित्री एवं समाज सेवी श्रीमती राधा बिष्ट के पिता स्वo हरि सिंह बिष्ट जो कि स्वयं भी सम्मानित समाचार पत्र वितरक थे के पीपलपानी (तेरहवीं संस्कार) कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ के विभिन्न प्रेस संस्थानों के गणमान्य लोगों एवं सभी उत्तराखंडी समाज के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा लखनऊ भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी सहित लखनऊ के वितरक संगठनों एवं देश के प्रमुख राष्ट्रीय वितरक संगठनों के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं समाचार विक्रेता बंधुओं ने इस दुःख की घड़ी में उपस्थित होकर दिवंगत स्वo हरि सिंह बिष्ट को फूल चढ़ा कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर सभी ने उनके परिवार के साथ खड़े होकर संबल प्रदान किया उपस्थित गणमान्य लोगों में पर्वतीय परिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश पंत उत्तराखंड महापरिषद के संयोजक एवं कुर्मांचल रामलीला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अधिकारी, भारतीय पर्वतीय राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा बीजेपी नेता अनुपम सिंह भंडारी पर्वतीय महापरिषद की महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती गंगा भट्ट और अन्य महिला पदाधिकारियों में सुमन मनराल,मंजू पढ़ेलिया,सुप्रसिद्ध लोक गायिका सरोज खुल्बे,सुप्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री श्रीमती करुणा पांडे नवयुवक कल्याण समिति विकासनगर के अध्यक्ष रणविजय सिंह,लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट,सामाजिक कार्यकर्ता शिखा पटेल,बॉलीवुड फिल्म कलाकार देवेंद्र मोदी, क्षेत्रीय नेता नवीन चौधरी, बीजेपी नेता भूपेंद्र शर्मा, विक्की बिष्ट, गोपाल गैलाकोटी श्रीश निगम,तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में अनिल पांडे मंगल सिंह रावत,विपिन बिष्ट, पूरन सिंह जीना कमलेश पंत युवराज सिंह परिहार,देवेंद्र सिंह खाती,उपस्थित थे इस मौके पर समाचार पत्र वितरक समाज से वितरक आवाज अखबार के संपादक एवं वितरक राष्ट्रीय राजनीति के जनक राकेश पांडे आल इंडिया न्यूज पेपर डिस्टीब्यूटर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र यादव भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ पासवान ,महासचिव भागवत नारायण चौरसिया लखनऊ समस्त डिपो संगठन के अध्यक्ष सरवन कुमार चौधरी , अवध समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के महासचिव दिलीप मिश्रा ,उत्तर प्रदेश समाचार पत्र वितरक विकास मंच के प्रदेश प्रभारी रामकिशन आजाद प्रदेश सहप्रभारी श्रीराम, समाचार पत्र विक्रेता विकास मंच के लखनऊ के प्रभारी मुन्नू सिंह ,संरक्षक रामसबल गुप्ता सहप्रभारी बालेंद्र सिंह ,ट्रांस गोमती प्रभारी आर के सिंह, सीज गोमती प्रभारी पिंटू सिंह ,राजकुमार यादव, विजय हंसराज ,संजय पांडे, राजेश कुमार,नंदू,भुवन चंद्र जोशी , भूपेंद्र नेगी महानगर सेंटर प्रभारी मनीष रावत राजू सिंह मोहन, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।