उत्तर प्रदेश

अपराधियों को संरक्षण दे रही है राज्य सरकार: रामाशीष राय

लखनऊ : 10 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रदेश सरकार की पारदर्शिता एवं स्वच्छ प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा है कि विगत डेढ़ महीने से प्रदेश सरकार के अधीन सभी विभागों में स्थानान्तरण सम्बन्धी घोटाले उजागर हो रहे हैं और विभागीय मंत्रियों को सरकार का पूरा संरक्षण है। कार्यवाही के नाम पर केवल कुछ अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और विभागीय बब्बर शेर मौज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अनेकों मंत्रियों और विधायकों पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं और दोष सिद्ध भी हो चुके हैं फिर भी सत्ता का संरक्षण सर चढ़ के बोल रहा है जो सर्वथा निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी पर जब हवाला का आरोप लगा था तो उन्होंने तत्काल इस्तीफा दे दिया था परन्तु आज उसी पार्टी की सरकार में अपराधी मंत्रियों को संरक्षण देकर प्रदेश सरकार स्वच्छ प्रशासन का ढोल पीट रही है। योगी सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में भी अनेकों मंत्रियों और विधायकों के अपराधिक मुकदमें वापस लिये जा चुके हैं और आज भी मंत्रियों को हटाने पर विचार न होकर उनके मुकदमें भी वापस लेने का विचार किया जा रहा है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रों के अग्निपथ योजना तथा अन्य आंदोलनों में दर्ज किये मुकदमें आज तक वापस नहीं लिये गये जो सरकार का छात्र विरोधी होने का ज्वलंत प्रमाण है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, डकैती तथा चैन स्नेचिंग आदि अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं क्योंकि सरकार का स्पष्ट रूप से अपराधियों को संरक्षण है।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे दागी मंत्रियों को तत्काल मंत्रिमण्डल से बाहर करें और यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस तरह के कार्यवाही करने में स्वयं को अक्षम पाते हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर स्वयं अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए क्योंकि प्रदेश की जनता अपराधियों के कृत्यों से तंग आ चुकी है और स्वयं सरकार का संरक्षण चाहती है। राष्ट्रीय लोकदल जनता का दुखदर्द समझता है और जनता की परेशानियों के निराकरण के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने के लिए तैयार है जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रदेश सरकार का होगा।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button